मेकाहारा अस्पताल में मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, प्रशासन पर उठे सवाल

रायपुर। मेकाहारा अस्पताल में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिलासपुर जिले के पंडरिया गांव के 38 वर्षीय संतोष ध्रुव ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

संतोष रेबीज से पीड़ित था और 21 जुलाई से मेकाहारा के आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और परिसर में हड़कंप मचा दिया है।

जानकारी के अनुसार, संतोष ने सुबह अचानक तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मेकाहारा प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लग रहा है।

मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम में देरी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और मरीजों की देखभाल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।