नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता, 2 लाख के इनामी नक्सली सहित 3 गिरफ्तार

सुकमा । जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। केरलापाल क्षेत्र के गोगुण्डा पहाड़ी में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल, डीआरजी और 159 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान ग्राम पोंगाभेजी, रबड़ीपारा के जंगल से 2 लाख रुपये के इनामी नक्सली पोडियाम नंदा (40) सहित तीन नक्सलियों हेमला जोगा (28) और हेमला गंगा (45) को गिरफ्तार किया गया। तीनों केरलापाल एरिया कमेटी के तहत गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया के सक्रिय सदस्य थे।

गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से 2 टिफिन बम (3-3 किग्रा), 3 डेटोनेटर, 2 जिलेटिन रॉड, 2 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 18 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और 2 बैटरी बरामद की गई।

उनके खिलाफ थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 19/2025 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया गया। शनिवार को तीनों को सुकमा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।