मरकाजी सीरत कमेटी में अध्यक्ष बने आसिफ

कोरबा। मरकाजी सीरत कमेटी की बैठक सुन्नी मुस्लिम जमात खाना पुरानी बस्ती में आयोजित की गई। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के संबंध में चर्चा के की गई इसके पहले मरकाजी सीरत कमेटी के नए पदाधिकारी का चुनाव किया गया।

मेमन जमात कोरबा के अध्यक्ष हाजी अमीन शेखानी ने पुरानी कमेटी को ही कार्य करने देने का प्रस्ताव रखा।

उक्तानुसार अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेक और सचिव मोहसिन मेमन को काम करते रहने देने का निर्णय हुआ। नूरी मस्जिद के प्रमुख आरिफ खान ने नई टीम को बधाई दी।

बताया गया कि इस वर्ष ईदमिलादुन्नबी को विश्वास के साथ उत्साह से मनाया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।