कारगिल विजय दिवस: शहीदों को श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिक संघ ने किया कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सुभाष चौक में पूर्व सैनिक संघ ने एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दीप जलाकर शहीदों की स्मृति को नमन किया गया और कारगिल युद्ध की विजय को देश के लिए गौरवशाली क्षण बताया गया।

कलेक्टर अजीत वसंत ने कार्यक्रम में कहा कि कारगिल युद्ध कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया एक अविस्मरणीय युद्ध है, जिसमें सैनिकों ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया। उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के शौर्य की भी प्रशंसा की और कहा कि शहीदों के बलिदान के कारण ही देश सुरक्षित है।

कोहडिया वार्ड के पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी कैप्टन मुकेश अदलखा, दीपक सिंह, एनसीसी के राजेन्द्र सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य, पार्षदगण और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।