कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आरपी नगर फेज टू में एक व्यवसायी के घर दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट के प्रयास ने शहर में सनसनी फैला दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल में आरोपी को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, व्यवसायी नीरज भोजसिया के घर में उस समय हड़कंप मच गया, जब खरसिया के केनाभाठा निवासी राजेश बंजारे नामक एक व्यक्ति चाकू लेकर लूट की नीयत से घर में घुस गया।
उस समय व्यवसायी के परिजन मोबाइल पर रिश्तेदार से बात कर रहे थे। रिश्तेदार को फोन पर अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सुभाष चौक पर आंदोलन ड्यूटी में तैनात चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार और कोरबा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घर के अंदर घुसकर आरोपी को पीछे से दबोच लिया।
इस दौरान बीचबचाव में व्यवसायी की बहू की उंगली में चोट लग गई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी राजेश बंजारे को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहर में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677