बिलासपुर। छत्तीसगढ़ शासन की नई गाइडलाइन के तहत 15 अगस्त के बाद गली-मोहल्लों में संचालित च्वाइस सेंटरों में नए आधार कार्ड बनवाने की सुविधा बंद हो जाएगी। अब नए आधार कार्ड केवल सरकारी कार्यालयों में खोले जा रहे आधार सेवा केंद्रों से ही बनाए जाएंगे। हालांकि, च्वाइस सेंटरों में आधार से संबंधित सुधार कार्य पहले की तरह जारी रहेंगे।
34 च्वाइस सेंटर सरकारी परिसरों में शिफ्ट
जिले में वर्तमान में 183 च्वाइस सेवा केंद्र संचालित हैं, जिनमें से 120 शहरी क्षेत्रों में हैं। इन केंद्रों में अब तक नए आधार कार्ड बनाए जा रहे थे, लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार, अब केवल सरकारी परिसरों में ही नए आधार कार्ड जारी होंगे। जिले के 34 च्वाइस सेंटरों को 15 अगस्त तक नगरपालिका, तहसील, नगर पंचायत, और अन्य सरकारी कार्यालयों में स्थानांतरित करना अनिवार्य कर दिया गया है।
आधार सेवा केंद्रों का सेटअप तैयार
ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक आफताब खान ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार, जिले के 34 शासकीय कार्यालयों में आधार सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों से नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए सेटअप तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। च्वाइस सेंटरों को सरकारी परिसरों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जनता के लिए नई व्यवस्था
नई गाइडलाइन के लागू होने के बाद लोगों को नए आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाना होगा। यह कदम आधार कार्ड प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस बदलाव के लिए तैयार रहें और आधार संबंधी कार्यों के लिए निकटतम सरकारी आधार सेवा केंद्रों का उपयोग करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677