रायगढ़। लैलूंगा क्षेत्र में हाथियों के आतंक ने एक बार फिर तीन निर्दोष लोगों की जान ले ली। ग्राम पंचायत मोहनपुर और गोसाईडीह के बीच हुए इस दर्दनाक हादसे में दो हाथियों ने एक महिला, एक पुरुष और एक मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जंगल से आए ये दो हाथी पिछले कुछ दिनों से आसपास के इलाकों में घूम रहे थे, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे इतना बड़ा हादसा कर देंगे। हादसे की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और हाथियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। एक ग्रामीण ने कहा, “ये हाथी कई दिनों से जंगलों में घूम रहे थे। प्रशासन को पहले ही सतर्क होकर कदम उठाना चाहिए था।” ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाएं।
वन विभाग ने हाथियों की निगरानी के लिए ड्रोन और मैदानी अमले को तैनात किया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677