कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा कोयला खदान में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर राजन राणा की मौत हो गई। घटना रात करीब 3 बजे हुई, जब ड्रिल मशीन वाहन के चालक ने कथित तौर पर लापरवाहीपूर्वक वाहन को रिवर्स करते हुए पीछे खड़े राजन को कुचल दिया।
मृतक राजन राणा ठेका कंपनी कलिंगा के अंतर्गत कार्यरत था और खदान के 22 नंबर मेस में रहता था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, राजन नेपाल का निवासी था और काम के सिलसिले में कोरबा आया हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्रिल मशीन का चालक वाहन को रिवर्स कर रहा था, लेकिन उसने पीछे खड़े राजन को नहीं देखा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल राजन को तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही खदान प्रबंधन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना से स्थानीय श्रमिकों और लोगों में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने दोषी चालक और ठेका कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसईसीएल गेवरा खदान में हाल के महीनों में हादसों की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते खदान में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रबंधन से खदान में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677