नगर निगम पर जनविरोधी कार्यों का आरोप, कांग्रेस-निर्दलीय पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। कोरबा नगर निगम पर जनविरोधी कार्यों और मूलभूत सुविधाओं में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने निगम नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने आरोप लगाया कि निगम अपने दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रहा है, जिससे जनता त्रस्त है, जबकि महापौर उदासीन बनी हुई हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि निगम के 67 वार्डों में जल आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। शिकायतों के बावजूद तकनीकी खराबी जैसे बहानों के साथ 3-4 दिनों तक पानी की आपूर्ति बाधित रहती है। आपूर्ति होने वाला पानी भी पीने योग्य नहीं है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा, स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण शहर के कई इलाके अंधेरे में डूबे हैं।

पार्षदों ने आरोप लगाया कि कमीशन के चक्कर में जलती हुई लाइटों को चौक-चौराहों पर बदला जा रहा है, जबकि बस्तियों में जहां लाइट की सख्त जरूरत है, वहां ध्यान नहीं दिया जा रहा। बरसात के मौसम में अंधेरे के कारण अप्रिय घटनाओं का डर बना हुआ है। सुशासन तिहार में मिले आवेदनों का निराकरण दर्ज होने के बावजूद कई स्थानों पर अभी तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई गई हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था को भी दयनीय बताया गया है। नालियों और हाट-बाजारों में गंदगी का आलम है, और शिकायत करने पर गरीब व्यापारियों से 200 से 1000 रुपये तक की वसूली की जा रही है। सब्जी व्यापारियों को डस्टबिन रखने के लिए मजबूर किया जाता है, जबकि सफाई शुल्क को 2-3 गुना बढ़ा दिया गया है। फिर भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा।

पार्षदों ने विकास कार्यों में भेदभाव का भी आरोप लगाया। कुछ वार्डों में 4-5 कार्य हो रहे हैं, जबकि अन्य वार्डों में एक भी कार्य नहीं किया जा रहा। कमीशन के चक्कर में अनावश्यक और अनुपयोगी कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटन में भी भेदभाव का रवैया अपनाया जा रहा है।

पार्षदों ने इन मुद्दों पर तत्काल संज्ञान लेकर समाधान की मांग की है और चेतावनी दी है कि मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू के साथ पार्षद बद्री किरण, प्रीति दिनेश शर्मा, मुकेश कुमार राठौर, सुभाष कुमार राठौर, रवि सिंह चंदेल, टामेश अग्रवाल, अनुज जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।