कोरबा जिले में चल रही मानदेय शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। मानदेय शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि कई स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) नियमों को ताक पर रखकर मनमानी तरीके से भर्तियां कर रही है। संघ ने मांग की है कि पूर्व में कार्यरत योग्य और प्रतिभावान मानदेय शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए और उनके समायोजन की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें पद ग्रहण करने में कोई परेशानी न हो।
मानदेय शिक्षक संघ का कहना है कि कई स्कूलों में पूर्व में कार्य कर चुके शिक्षकों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जो चिंताजनक है। उन्होंने मांग की है कि जिन स्कूलों में रिक्तियां हैं, वहां पूर्व मानदेय शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को सुगम बनाया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने बताया कि पिछले वर्ष मानदेय शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इस वर्ष स्कूलों में रिक्त पदों की जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से मांगी गई थी, जिसके आधार पर नई भर्ती के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्कूलों में पिछले वर्ष मानदेय शिक्षकों ने सेवा दी थी, वहां रिक्त पद होने पर उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यदि उन स्कूलों में पद रिक्त नहीं हैं, तो अन्य स्कूलों में रिक्त पदों पर उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।
उपाध्याय ने आगे कहा कि अगर पूर्व मानदेय शिक्षकों के आवेदन प्राप्त नहीं होते, तो भर्ती प्रक्रिया में पहले ग्राम पंचायत, फिर जनपद पंचायत और आवश्यकता पड़ने पर जिला स्तर से प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्व मानदेय शिक्षकों को रिक्त पदों वाले स्कूलों में आवेदन करना अनिवार्य होगा।
मानदेय शिक्षक संघ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और योग्य शिक्षकों के साथ न्याय हो।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677