ननकीराम कंवर ने उजागर किया GST विभाग में भर्ती घोटाला, PM मोदी से की जांच की मांग

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर ने कांग्रेस शासनकाल में वाणिज्यिक कर (GST) विभाग में हुई कथित भर्ती अनियमितताओं का सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वर्ष 2021 और 2022 में आयोजित विभागीय परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

परीक्षा में भ्रष्टाचार: कंवर ने आरोप लगाया कि GST विभाग द्वारा आयोजित राज्य कर निरीक्षक पद की विभागीय परीक्षा में भारी अनियमितताएं हुईं। कुल 42 पदों के लिए 350 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, लेकिन चयनित अभ्यर्थियों के 80-90% अंक संदेहास्पद हैं, जो प्रश्नपत्र लीक होने या पहले से चयन तय होने की ओर इशारा करते हैं।

व्यापम से न कराई परीक्षा: परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यापम के बजाय विभाग द्वारा आयोजित की गई, जिसे भ्रष्टाचार का आधार बताया गया है। कंवर का दावा है कि यह निर्णय जानबूझकर लिया गया।

उत्तर पुस्तिकाओं में गड़बड़ी: उत्तर पुस्तिकाओं में अनुक्रमांक, मुहर या सत्यापन के लिए हस्ताक्षर की कमी रही, जिससे उन्हें बदलने की आशंका है। चयनित अभ्यर्थियों में तत्कालीन आयुक्त समीर बिश्नोई के पीए और अन्य अधिकारियों से संबंधित लोग शामिल हैं।

कांग्रेस शासन में घोटाला: कंवर ने बताया कि परीक्षा के समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और तत्कालीन आयुक्त समीर बिश्नोई, जो मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं, इस भ्रष्टाचार में शामिल थे।

शिकायतों को दबाया गया: कई लिखित और मौखिक शिकायतों को दबा दिया गया या फाइलों में दफन कर दिया गया।

ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से केंद्रीय जांच की मांग की है। उन्होंने परीक्षा को अमान्य कर भर्ती रद्द करने और पुनः परीक्षा आयोजित करने की अपील की है।

कंवर ने कहा कि यह घोटाला कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने का अनुरोध किया है। यह खुलासा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल की कथित अनियमितताओं को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल पैदा कर सकता है।