बरपाली में समृद्धि राइस मिल पर खाद्य विभाग का छापा, 600 क्विंटल अवैध धान जप्त

कोरबा। करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरपाली में संचालित समृद्धि राइस मिल पर खाद्य विभाग ने आज छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान रिकॉर्ड की जांच में लगभग 600 क्विंटल धान के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसे अवैध मानकर जप्त कर लिया गया।

छापेमारी की कार्रवाई में कार्यपालिक दंडाधिकारी बरपाली तहसीलदार अभिजीत रजवानु, नायब तहसीलदार चंद्रभूषण चन्द्रा, फूड इंस्पेक्टर संतोष कंवर, और श्री सोलंकी मौजूद रहे। राइस मिल के संचालक विक्की अग्रवाल बताए जा रहे हैं। जांच के दौरान 600 क्विंटल अतिरिक्त धान बरामद हुआ, जिसके संबंध में कोई वैध रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। इस धान को अवैध मानते हुए जप्ती की कार्रवाई की गई।

खाद्य विभाग के अधिकारियों घनश्याम कंवर और श्री सोलंकी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन न उठने के कारण विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और अवैध धान के स्रोत व मिल की गतिविधियों की गहन पड़ताल की जा रही है।