महतारी वंदन योजना ने बदली सूरजबाई की जिंदगी, अब आत्मनिर्भरता के साथ जी रहीं वृद्धा

कोरबा। कटघोरा विकासखण्ड के ग्राम धनरास की वृद्धा सूरजबाई के लिए महतारी वंदन योजना किसी वरदान से कम नहीं है। पहले छोटी-मोटी जरूरतों के लिए दूसरों से पैसे मांगने या उधार लेने को मजबूर सूरजबाई अब इस योजना के तहत हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि से आत्मनिर्भर हो गई हैं।

सूरजबाई ने बताया कि उम्र के कारण काम करने में परेशानी होती है, लेकिन योजना से मिलने वाली राशि से वह अपने उपचार, दवाइयों, फल-सब्जी और अन्य जरूरी खर्च आसानी से पूरे कर लेती हैं।

इस योजना ने उनकी जिंदगी को न केवल आसान बनाया है, बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अवसर भी दिया है।