कोरबा। दीपका थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। सौतेले पिता अखिलेश कुजूर उर्फ बच्चन पांडेय (38) पर अपनी 9 साल की नाबालिग सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार शाम को गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आरोपी की करतूत का खुलासा
जानकारी के अनुसार, अखिलेश कुजूर की पहली पत्नी उसकी हरकतों के कारण उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद अखिलेश ने एक शादीशुदा महिला से दूसरी शादी की, जिसकी पहले से एक बेटी थी। कुछ समय बाद यह महिला भी अखिलेश को छोड़कर चली गई, जिसके बाद वह अपनी सौतेली बेटी के साथ अकेले रहने लगा। आरोप है कि अखिलेश की नियत अपनी सौतेली बेटी के प्रति खराब थी। वह न केवल बच्ची के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म भी करता था। पड़ोसियों को इस घिनौने कृत्य की भनक लगी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। सहायक उपनिरीक्षक जीतेश सिंह ने बुधवार शाम को आरोपी अखिलेश कुजूर को गिरफ्तार किया। मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
क्षेत्र में आक्रोश, कठोर कानून की मांग
इस घटना ने दीपका और आसपास के इलाकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला और बाल अपराधों के खिलाफ कठोर कानून होने के बावजूद ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों पर अंकुश लग सके।
प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल
यह मामला न केवल रिश्तों को कलंकित करने वाला है, बल्कि समाज में बढ़ते बाल यौन शोषण के मामलों पर भी गंभीर सवाल उठाता है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, लेकिन स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677