कोरबा। एक फोटो और सोशल मीडिया पोस्ट ने कोरबा जिले की सियासत को गर्मा दिया है। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर की राज्यपाल रामेन डेका और कलेक्टर अजीत वसंत के साथ एक तस्वीर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब विधानसभा तक पहुंच गया है।
यह तस्वीर, जिसमें ननकीराम कंवर राज्यपाल और कलेक्टर के सामने खड़े नजर आ रहे हैं, को पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर आदिवासी नेता के अपमान का आरोप लगाया था।
इस पोस्ट के बाद कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर इसे दुर्भावनापूर्ण बताते हुए फेसबुक से हटाने का निर्देश दिया। नोटिस में कहा गया कि ऐसा न करने पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में कार्रवाई संभावित है।
जवाब में जयसिंह अग्रवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि वे किसी के चपरासी नहीं हैं और न ही कोई उनका अधिकारी है जो उन्हें पोस्ट हटाने का निर्देश दे। उन्होंने नोटिस को अनुचित ठहराया।
कलेक्टर अजीत वसंत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शासन के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। यदि किसी के कार्य या शब्दों से कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो, तो नोटिस जारी करना उचित है।
इस बीच, छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र 2025 में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मुद्दे को उठाते हुए कलेक्टर के नोटिस को गलत ठहराया और इसे वापस लेने की मांग की। इस मामले ने कोरबा से लेकर रायपुर तक सियासी हलचल मचा दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677