जिले के बॉक्सरों ने सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 7 मेडल

कोरबा। बिलासपुर के रेलवे बॉक्सिंग स्टेडियम में आयोजित 17वीं सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोरबा जिले के 9 बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए।

छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और कोच अजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोरबा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन व ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी के बॉक्सरों ने हिस्सा लिया।

बालक वर्ग में हाशिम अली (30-33 किग्रा) ने रजत पदक, इशाक कुजूर (35-37 किग्रा), गुलशन बोरकर (37-40 किग्रा), अर्पित दुबे (40-43 किग्रा), और अथर्व शर्मा (46-49 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किए। बालिका वर्ग में सिद्धि सारथी (40-43 किग्रा) ने रजत पदक, हर्षिता केवट (30-33 किग्रा) और गौरी कर्ष (46-49 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते।

इस उपलब्धि पर नूतन सिंह ठाकुर, जिला क्रीड़ा अधिकारी के.आर. टंडन, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी दीनू पटेल, और सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू ने खिलाड़ियों को बधाई दी।