ट्रैलर की टक्कर से मवेशी की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। सर्वमंगला बायपास पर सोमवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रैलर ने खैरभवना निवासी वृद्धा लखन कुंवर के मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सर्वमंगला-तरदा मार्ग पर ग्राम कनबेरी के पास हुई। वृद्धा अपने मवेशी को चराकर घर लौट रही थी, जब तेज रफ्तार ट्रैलर ने मवेशी को कुचल दिया और चालक वाहन समेत फरार हो गया। मवेशी की मौत से आहत वृद्धा सड़क पर बैठकर रोने लगी, जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

ग्रामीणों ने मुआवजे और दुर्घटना स्थल पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर सर्वमंगला बायपास पर चक्काजाम कर दिया।

इससे कोयला परिवहन ठप हो गया और मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब तीन घंटे तक चक्काजाम के बाद पुलिस की समझाइश और वृद्धा को आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और चक्काजाम समाप्त हुआ।