कोरबा। कोरबा जिले में जून से अब तक हुई भारी बारिश के कारण हसदेव बांध के गेट खोलने पड़े और कई नाले उफान पर आने से रिहायशी क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कलेक्टर अजीत वसंत ने समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर पीड़ितों को त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को सतर्क रहकर कार्य करने को कहा।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से अतिथि शिक्षकों और भृत्यों की नियुक्ति में पारदर्शिता बरतने, रिक्त पदों वाली स्कूलों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने, गैस सिलेंडर और रसोइयों के मानदेय का भुगतान जल्द करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, आदिम जाति विकास विभाग के तहत हॉस्टलों के बाकी कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एसी लगाने, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवास निर्माण और पोस्टमॉर्टम कक्ष के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि के मामलों और विभिन्न जनशिकायत पोर्टलों पर लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, निगमायुक्त आशुतोष पाण्डेय, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे सहित सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677