कोरबा नगर निगम के एक सफाईकर्मी ने असिस्टेंट इंजीनियर पीयूष राजपूत पर जातिगत गाली-गलौज और अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है। सफाईकर्मी करन कलशे ने इस संबंध में शनिवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना का विवरण
प्रगति नगर, दर्री डेम निवासी करन कलशे (28) ने अपने आवेदन में बताया कि वह ठेकेदार वरुण गोस्वामी के अधीन सफाई कार्य करता है। 12 जुलाई 2025 को पुराना बजरंग टॉकीज के पास कार्य करने के दौरान असिस्टेंट इंजीनियर पीयूष राजपूत अपनी गाड़ी से उनके पास आए। करन के अनुसार, राजपूत ने उनसे कचरा उठाने को कहा, जिसके बाद वह अपना काम करने लगा। लेकिन अचानक राजपूत ने अकड़कर बात शुरू की और करन द्वारा काम करने का आश्वासन देने के बावजूद उनके साथ जातिगत गाली-गलौज की। करन ने बताया कि राजपूत ने अपशब्दों का उपयोग कर उन्हें अपमानित किया, जिससे उनका आत्मसम्मान आहत हुआ।
सफाईकर्मी की शिकायत
करन कलशे ने अपनी शिकायत में कहा कि पीयूष राजपूत, जो कोरबा जोन कार्यालय में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। यह घटना कई लोगों के सामने हुई, जिससे न केवल उनका अपमान हुआ, बल्कि अन्य सफाईकर्मियों के लिए भी भविष्य में ऐसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी से राजपूत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई का इंतजार
इस मामले में अभी तक नगर निगम या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना नगर निगम के कार्यस्थल पर कार्य संस्कृति और कर्मचारियों के सम्मान से जुड़े गंभीर सवाल उठा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677