4 शिक्षकों को किया निलंबित, कार्यभार ग्रहण न करने पर कार्रवाई

कोरबा।जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने अनुशासनहीनता के आरोप में चार शिक्षकों, जिनमें दो शिक्षिकाएं शामिल हैं, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा सर्वोपरि है, और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह कार्रवाई जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।