दादर माध्यमिक शाला में सातवीं के छात्र पर ब्लेड से हमला, स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर

कोरबा। जिले के दादर माध्यमिक शाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कक्षा सातवीं के एक छात्र ने अपने सहपाठी पर ब्लेड से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना शनिवार सुबह 9:35 बजे खेल की छुट्टी के दौरान स्कूल परिसर के बाहर बांसबाड़ी नर्सरी में हुई। हमलावर छात्र ने पीड़ित के गले और चेहरे पर ब्लेड से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

शिक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सुबह 7:30 बजे स्कूल शुरू होने के बाद खेल की छुट्टी के दौरान यह घटना हुई। खून से लथपथ पीड़ित छात्र को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जबकि हमलावर छात्र स्कूल के पास बांसबाड़ी जंगल में फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हमलावर छात्र उस दिन स्कूल नहीं आया था।

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि हमलावर छात्र ने पहले भी उनके बच्चे के साथ मारपीट, धमकी और उसका छत्ता लूटने की घटनाएं की थीं, लेकिन इस तरह की गंभीर घटना की आशंका नहीं थी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए, क्योंकि घटना के समय स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी।

घटना की सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई, जो फरार हमलावर की तलाश में जुटी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और प्रबंधन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।