बस दुर्घटना: बाइक सवार महिला की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा। पसान थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया के निकट ग्राम सिर्री के पास आज शाम करीब 4 बजे एक दुखद बस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पंकज सर्विस की बस (क्रमांक सीजी 10 ए टी 6023), जो सूरजपुर से पेंड्रा की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पलट गई।

हमारे समाचार सहयोगी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब सामने से आ रही एक बाइक के चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और बस से टकरा गया। टक्कर से बचने के प्रयास में बस चालक भी नियंत्रण खो बैठा, जिसके परिणामस्वरूप बस सड़क से उतरकर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार महिला, जिसकी पहचान एमसीबी जिले के खड़गवा थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी श्रीमती कुंवर आयम के रूप में हुई, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और वह मौके से फरार बताया जा रहा है।

पसान थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। दुर्घटनाग्रस्त बस को घटनास्थल से हटाने का कार्य जारी है। मृतक महिला के शव को मर्च्युरी में रखवाया गया है और बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। मृतका के परिजन हादसे की सूचना मिलने के बाद पसान थाना पहुंचे।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाइक चालक की तलाश जारी है। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं।