महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का कोरबा में आत्मीय स्वागत, दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे

कोरबा। छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे। एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन में उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

कलेक्टर अजीत वसंत के नेतृत्व में डीएफओ निशांत कुमार, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय,जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग,एडिशनल एसपी, एनटीपीसी के अधिकारी और एसडीएम कटघोरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया।

राज्यपाल का यह प्रवास कोरबा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।