शराब घोटाला मामले में 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, 24 नए अधिकारी नियुक्त

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में बड़ा कदम उठाते हुए आबकारी विभाग ने 22 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों के नाम घोटाले की जांच के दौरान सामने आए थे। विभाग ने इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 24 नए अधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। यह कदम घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जांच अभी भी जारी है, और आगे  कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।