श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए 10 जुलाई को होगा मतदान

कोरबा।श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को मतदान आयोजित किया जाएगा। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्री श्याम मंदिर परिसर में संपन्न होगी। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जगदीश सोनी ने श्याम भक्त सदस्य मतदाताओं से अपील की है कि वे उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर श्री श्याम मंदिर की सेवा और व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में सहयोग करें।

जगदीश सोनी की अपील

जगदीश सोनी ने अपनी अपील में कहा, “श्री श्याम मंदिर रूपी पावन धाम का स्वरूप और अधिक भव्य व व्यवस्थित हो, यह हम सभी का संकल्प है। मंदिर की सेवा और व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा इसे और सुसज्जित कर बाबा श्याम के चरणों में अर्पित करने के लिए मुझे अपना बहुमूल्य वोट दें।” उन्होंने वादा किया कि प्रत्येक वोट मंदिर की प्रगति, श्याम बाबा की महिमा और सेवा को बढ़ाने में योगदान देगा। सोनी ने सभी भक्तों से एकजुट होकर श्री श्याम मंदिर, कोरबा को सेवा, भक्ति और व्यवस्था में सर्वोत्तम बनाने का आह्वान किया।

मतदान का विवरण

तिथि: 10 जुलाई 2025, गुरुवार

समय: सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक

स्थान: श्री श्याम मंदिर परिसर, कोरबा

मंदिर के लिए भक्तों का उत्साह

श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा द्वारा संचालित श्री श्याम मंदिर शहर में भक्ति और आस्था का प्रमुख केंद्र है। अध्यक्ष पद के लिए होने वाला यह चुनाव मंदिर की व्यवस्था और विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भक्तों में मतदान को लेकर उत्साह है और वे मंदिर की प्रगति के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करने को तैयार हैं।