कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा: खड़गे साय सरकार पर साधेंगे निशाना, बारिश बनी चुनौती

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज सोमवार को कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा आयोजित होगी। इस सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे और डीएपी व खाद की किल्लत, प्रदेश में बढ़ते अपराध और अवैध शराब कारोबार जैसे मुद्दों पर साय सरकार को घेरेंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे राजीव भवन में पार्टी की बैठकों में हिस्सा लेंगे। शाम 4 बजे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक और 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी। खड़गे शाम 6 बजे रायपुर से रवाना होंगे।

सचिन पायलट का दावा: संदेश जनता तक पहुंचेगा
रविवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभा स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह जनसभा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने दावा किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का संदेश कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक जरूर पहुंचेगा।

बारिश ने बढ़ाई आयोजकों की मुश्किलें
सोमवार सुबह से रायपुर में हो रही मूसलाधार बारिश ने आयोजन को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। सभा स्थल पर बनाए गए विशाल डोम और दो सहायक डोम के बीच की खुली जगह में बारिश का पानी जमा हो गया है, जिससे व्यवस्था प्रभावित हुई है। कांग्रेस को इस सभा में 25 हजार लोगों की भागीदारी की उम्मीद है, लेकिन बारिश के कारण आयोजकों को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं।

कांग्रेस इस जनसभा के जरिए प्रदेश सरकार की कथित नाकामियों को उजागर करने और जनता के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है।