कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा: पिकअप की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, एक गंभीर

कोरबा। कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

मृतकों की पहचान ढेलवाडीह निवासी अजय यादव (37 वर्ष) और सुमित गुप्ता (26 वर्ष) के रूप में हुई है।

हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार में रात 11-12 बजे के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक सवार अपने गांव लौट रहे थे, तभी सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक को चपेट में ले लिया।

बारिश के कारण सड़क की स्थिति भी खराब थी, जिसने हादसे को और गंभीर बना दिया। अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित गुप्ता ने कटघोरा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा घायल व्यक्ति जिला मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कटघोरा पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर लिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप की तेज रफ्तार और सड़क पर मवेशियों की मौजूदगी हादसे का प्रमुख कारण रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।