जशपुर पुलिस ने व्यापारियों से 33 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी मिथलेश साहू को झारखंड के निरशा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने पत्थलगांव और सन्ना थाना क्षेत्रों में कई व्यापारियों को धोखा दिया था।
पत्थलगांव थाना में व्यापारी विकास अग्रवाल ने शिकायत दर्ज की थी कि मिथलेश साहू ने अपने साथियों बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी के साथ मिलकर 160 टन मक्का 38.37 लाख रुपए में खरीदा, लेकिन भुगतान नहीं किया। वहीं, सन्ना थाना क्षेत्र में संतकुमार यादव से 80 हजार रुपए की चावल खरीद के नाम पर ठगी की गई।
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने टेक्निकल इनपुट और मुखबिरों की सूचना के आधार पर मिथलेश साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत ठगी के मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपी बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक पदुम वर्मा और महिला आरक्षक तुलसी रात्रे की अहम भूमिका रही।
एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “पुलिस आर्थिक अपराधों और साइबर ठगी के खिलाफ सख्ती से काम कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और बाकी फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।”
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677