कोरबा । उरगा-हाटी मार्ग पर बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में 15 मवेशियों की मौत हो गई। अज्ञात वाहनों ने लापरवाही बरतते हुए मवेशियों को अपनी चपेट में लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार कराया है।
नोनबिर्रा में पांच मवेशियों की मौत
नोनबिर्रा में पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग पर पांच मवेशियों को मृत पाया गया। करतला पुलिस थाना प्रभारी के.के. वर्मा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। मृत मवेशियों के पालकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने जेसीबी और मैनपावर की व्यवस्था कर मवेशियों का अंतिम संस्कार करा दिया।
भैंसमा टोल प्लाजा के पास 11 मवेशियों की मौत
उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा टोल प्लाजा के पास एक अन्य हादसे में 11 मवेशियों की मौत हो गई। ये मवेशी सड़क के आसपास थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर वाहन चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा कोरबा में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर करता है। गुरुवार रात कोरबा के कलेक्ट्रेट मार्ग पर एक शराबी चालक की लापरवाही से स्विफ्ट कार ने एक बालिका समेत पांच लोगों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और तीन का इलाज चल रहा है। लगातार हो रहे इन हादसों ने जिला प्रशासन और पुलिस के सामने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस की कार्रवाई और अपील
पुलिस ने दोनों हादसों में शामिल वाहनों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच तेज कर दी है। साथ ही, पशुपालकों से संपर्क कर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने वाहन चालकों से सड़क पर सावधानी बरतने और रात में तेज गति से वाहन न चलाने की अपील की है।
स्थानीय लोगों से भी किसी भी सुराग या जानकारी को साझा करने का अनुरोध किया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677