कोरबा। शहर के पथर्रीपारा वार्ड में स्थित एनई और एनएफ कॉलोनी में सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। बारिश के मौसम में कॉलोनी में जगह-जगह कचरे के ढेर और जाम नालियों के कारण गंदगी का आलम है, जिससे निवासियों के साथ-साथ आसपास की बस्तियों में रहने वाले लोग भी परेशान हैं।
कॉलोनी में स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी सीएसईबी प्रबंधन की है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। मानसून शुरू होने के बाद से सीएसईबी के सिविल विभाग के सफाई कर्मी कॉलोनी में नहीं पहुंच रहे, न ही घरों से निकलने वाले कचरे का उठाव हो रहा है।
इसके चलते सड़कों के किनारे कचरे के ढेर जमा हो गए हैं। नालियों की सफाई न होने से बारिश का पानी मकानों में घुस रहा है, जिससे निवासियों को भारी असुविधा हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम नालियों और फैली गंदगी के कारण जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ गया है। डेंगू जैसी बीमारियों का डर सता रहा है। एनएफ कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि सड़कों पर फैला कचरा और जाम नालियां आवागमन को मुश्किल बना रही हैं।
वहीं,पथर्रीपारा सोसाइटी के पास एनई कॉलोनी के लोग सीएसईबी प्रबंधन पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जहां ऑफिसर्स कॉलोनी और अन्य कॉलोनियों में नियमित सफाई होती है, वहीं एनई और एनएफ कॉलोनी की अनदेखी की जा रही है। पीने के पानी की आपूर्ति में भी भेदभाव का आरोप लगाया गया है।
निवासियों ने बताया कि एक साल पहले कांशीनगर की ओर बस्ती से आवागमन रोकने के लिए दीवार बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया, और अब सफाई व्यवस्था की अनदेखी ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन और सीएसईबी प्रबंधन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि स्वच्छता और जल निकासी की समस्या का समाधान हो सके और बीमारियों के खतरे को टाला जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677