टैक्सी चालक का अपहरण, जंगल में छोड़कर कार लेकर फरार हुए आरोपी

कोरबा जिले में एक सनसनीखेज अपहरण की घटना सामने आई है, जहां टैक्सी चालक अंकुश यादव को बंदूक और चाकू की नोक पर अगवा कर लिया गया। घटना उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली के पास हुई, जब 29 वर्षीय अंकुश यादव चांपा से कोरबा तक चार यात्रियों को लेकर जा रहे थे।

अंकुश ने बताया कि चार लोगों ने चांपा वाहन स्टैंड से 1500 रुपये में उनकी टैक्सी बुक की थी। बरपाली के पास एक यात्री ने उल्टी करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। तभी पीछे से एक आरोपी ने चालक के गले पर चाकू रख दिया, जबकि दूसरे ने बंदूक तान दी। इसके बाद आरोपियों ने अंकुश का मोबाइल छीन लिया और उसे पीछे की सीट पर बिठा लिया।

आरोपियों ने टैक्सी को बांगो थाना क्षेत्र से लगभग 9 किलोमीटर दूर जंगल की ओर ले गए, जहां चालक को छोड़कर वे गाड़ी लेकर फरार हो गए। अंकुश ने बताया कि बांगो के पास पहुंचने पर सभी आरोपियों ने अपने चेहरों पर कपड़ा बांध लिया था। किसी तरह लिफ्ट लेकर अंकुश बांगो थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कार के साथ नजर आए हैं, जहां उन्होंने टोल का भुगतान किया और फिर फरार हो गए। बांगो थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने और उनकी तलाश में जुट गई है।

इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है, और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। जांच के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।