कोरबा। कोरबा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने महत्वपूर्ण पहल की है। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना के बाद भी रिक्त पदों की पूर्ति के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के माध्यम से 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यों की भर्ती का निर्णय लिया गया है। इस भर्ती में प्राथमिक शालाओं के लिए 243, माध्यमिक शालाओं के लिए 109 और हाई/हायर सेकेंडरी स्कूलों में व्याख्याताओं के 128 पद शामिल हैं।
विशेष रूप से, पिछले सत्र में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को इस सत्र में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, भृत्यों और अतिथि शिक्षकों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। इस सत्र में भृत्यों को 8,500 रुपये, प्राइमरी स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 11,000 रुपये, मिडिल स्कूल के शिक्षकों को 13,000 रुपये और हाई/हायर सेकेंडरी के व्याख्याताओं को 15,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 500 से 1,000 रुपये अधिक है।
कलेक्टर श्री वसंत ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित नियमों का पालन करते हुए शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी का सामना न करना पड़े और उनका पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो सके। यह भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर अस्थायी होगी और जिले के स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इस पहल से कोरबा जिले में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सार्थक कदम उठाया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677