बांगो डेम मार्ग की बदहाली: कीचड़ और गड्ढों से ग्रामीण परेशान, मांगें अनसुनी

कोरबा जिले के बांगो डेम क्षेत्र में पोड़ी से बांगो मार्ग की जर्जर हालत ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है। बांगो डेम एरिगेशन विभाग द्वारा मुरुम के बजाय मिट्टी डाले जाने से बारिश में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर गया है, जिससे आवाजाही करना किसी जंग से कम नहीं है।

बांगो पंचायत के सरपंच ने विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग की थी, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी केवल मिट्टी डालकर खानापूर्ति की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि 4 किलोमीटर लंबा यह मार्ग वर्षों से जर्जर है, और बारिश में हालात और खराब हो जाते हैं।

कीचड़ में फिसलन के कारण कई बाइक सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग केवल दिखावे के लिए मिट्टी डालकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है, जो बारिश के पानी से बह जाती है, जिससे रास्ता और बदहाल हो जाता है।

हालांकि, कलेक्टर ने इस मार्ग के पक्के निर्माण की स्वीकृति दे दी है, लेकिन काम बरसात के बाद ही शुरू होगा। तब तक ग्रामीणों को इसी कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ेगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक स्थायी निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक रास्ते को चलने लायक बनाया जाए ताकि रोजमर्रा की आवाजाही में राहत मिल सके।