रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है, और प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिसमें उत्तरी क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। विभाग ने गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 1 जून से अब तक प्रदेश में 75.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जशपुर जिले में सर्वाधिक 217.1 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 22.9 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
अन्य जिलों में वर्षा का विवरण इस प्रकार है: सरगुजा (79.8 मिमी), सूरजपुर (99.1 मिमी), बलरामपुर (216.7 मिमी), कोरिया (136.1 मिमी), मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (66.3 मिमी), रायपुर (43.5 मिमी), बलौदाबाजार (64.7 मिमी), गरियाबंद (68.7 मिमी), महासमुंद (61.1 मिमी), धमतरी (37.4 मिमी), बिलासपुर (40.5 मिमी), मुंगेली (34.6 मिमी), रायगढ़ (119.6 मिमी), सारंगढ़-बिलाईगढ़ (56.7 मिमी), जांजगीर-चांपा (64.6 मिमी), सक्ती (49.8 मिमी), कोरबा (72.2 मिमी), गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (76.9 मिमी), दुर्ग (43.5 मिमी), कबीरधाम (48.5 मिमी), राजनांदगांव (27.4 मिमी), मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (47.3 मिमी), खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (48.7 मिमी), बालोद (49.1 मिमी), बस्तर (95.9 मिमी), कोंडागांव (67.4 मिमी), कांकेर (64.4 मिमी), नारायणपुर (44.1 मिमी), दंतेवाड़ा (129.8 मिमी), सुकमा (45.1 मिमी), और बीजापुर (144.7 मिमी)।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और भारी बारिश या वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। दो दिनों बाद भी मौसम का यही रुख बना रहने की संभावना है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677