चाकाबूड़ा जंगल में दिखा तेंदुआ जैसा जानवर का बच्चा, वन विभाग अलर्ट

कोरबा, कटघोरा। कटघोरा तहसील अंतर्गत चाकाबूड़ा जंगल में ग्रामीणों ने एक तेंदुआ जैसे दिखने वाले जानवर के बच्चे को देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। डिप्टी रेंजर संतोष रात्रे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे की मदद से क्षेत्र की निगरानी शुरू की।

कटघोरा के डीएफओ निशांत झा ने बताया कि जानवर की सटीक पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह विलुप्तप्राय जंगली बिल्ली (फेलिस चाउस) का बच्चा हो सकता है। इस घटना का एक वीडियो, जो स्थानीय कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कोरबा क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं। चैतुरगढ़ जंगल में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है, जबकि पाली मुख्यालय के आसपास के जंगलों में दो बच्चों सहित 9 हाथियों का दल भी देखा गया था। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील की है।