1.70 करोड़ की बकाया राशि वसूली के लिए संपत्ति नीलामी की घोषणा

कोरबा, कटघोरा। न्यायालय तहसीलदार, कटघोरा ने ओम साई राइस मिल, नवागांव के प्रोप्राइटर गोल्डी जायसवाल द्वारा सरकार को देय 1,70,67,037 रुपये की बकाया राशि के भुगतान में चूक के कारण संपत्ति नीलामी का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 147 (ख) और 147 (ग) के तहत की गई है।

विमला देवी जायसवाल के नाम पर ग्राम नवागांव, तहसील कटघोरा में खसरा नंबर 36/1/क/1 (0.009 हेक्टेयर) और 36/1/क/2 (0.089 हेक्टेयर) की संपत्ति को अप्रैल माह में कुर्क किया गया था। इस संपत्ति का शासकीय मूल्य 1,49,65,295 रुपये और अमानत राशि 14,96,530 रुपये निर्धारित की गई है।

तहसीलदार ने कटघोरा जनपद सीईओ को मुनादी के लिए निर्देश दिए हैं। यदि निर्धारित तारीख से पहले बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो उक्त संपत्ति की नीलामी 21 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय कटघोरा के सभाकक्ष में होगी।

न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि यह नीलामी बकाया राशि 1,70,67,037 रुपये और आदेशिका शुल्क की वसूली के लिए आयोजित की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।