लूट का आरोपी गिरफ्तार, नकदी और जेवर बरामद

कोरबा । नया बस स्टैंड क्षेत्र में मजदूरी करने वाले संजय कुमार मंझवार (21) के साथ लूट की वारदात हुई। संजय ने पुलिस चौकी सीएसईबी में शिकायत दर्ज की कि वह मैहर (मध्यप्रदेश) से मजदूरी कर लौटा था और अपने गांव बनखेता जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था।

इस दौरान राहुल शोरी उर्फ बेलदार (35) के साथ वह दारू पीने इंदिरा स्टेडियम के पास गया, जहां राहुल ने मारपीट कर उसकी जेब से 35,000 रुपये लूट लिए।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर प्रमोद डनसेना और चौकी प्रभारी सीएसईबी भीमसेन यादव ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

भीमसेन यादव के नेतृत्व में स.उ.नि. धनंजय सिंह नेटी, प्र.आर. सत्यनारायण यादव, आर. सूरज खरे और आर. मुकेश मार्बल की टीम ने आरोपी राहुल शोरी (कोहड़िया गोस्वामी मोहल्ला, चौकी सीएसईबी) को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में राहुल ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने लूटी गई रकम में से 20,900 रुपये, दो सोने की छोटी बालियां, एक चांदी का ब्रेसलेट और दो चांदी की अंगूठियां बरामद कीं, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया। आरोपी को 22 जून को न्यायिक रिमांड पर कोरबा जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। मामले में धारा 309(4) बीएनएस के तहत विवेचना जारी है।