कोरबा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कोरबा और शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में सत्र 2025-26 और 2025-27 के लिए विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शासकीय आईटीआई कोरबा
शासकीय आईटीआई कोरबा में निम्नलिखित व्यवसायों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं:
विद्युतकार
कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)
फिटर
टर्नर
मशीनिस्ट
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल
मैकेनिक मोटर व्हीकल
वायरमैन
वेल्डर
डीजल मैकेनिक
स्टेनो (हिन्दी और अंग्रेजी)
ड्राइवर कम मैकेनिक
आवेदन की विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर जा सकते हैं।
शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा
शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित हैं:
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
हिन्दी स्टेनोग्राफी
स्युईंग टेक्नोलॉजी (कटिंग एंड टेलरिंग) – एनसीवीटी
स्युईंग टेक्नोलॉजी – एससीवीटी
इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जून 2025
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय सीमा से पहले आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677