महिला ने ट्रेन के नीचे कूदकर की आत्महत्या, एक साल का बच्चा सुरक्षित

जांजगीर-चाम्पा। अकलतरा क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने एक साल के बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, लेकिन उसका बच्चा चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गया। घटना कल्याणपुर रेलवे फाटक के पास हुई, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका की पहचान ग्राम पंचायत दर्री टांडे की शिवकुमारी के रूप में हुई है, जिसके पति का नाम मंतराम बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शिवकुमारी कुछ समय से दूसरे शहर में काम कर रही थी और दो-तीन दिन पहले ही अपने गांव लौटी थी। रात में संभवतः घरेलू विवाद के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। वह अपने एक साल के बेटे को लेकर कल्याणपुर और कोटमी सोनार को जोड़ने वाली रेलवे ट्रैक पर पहुंची और ट्रेन के नीचे आ गई।

हादसे में शिवकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उसका बच्चा रेलवे ट्रैक पर गिरकर रोता रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने रेलवे स्टेशन को सूचना दी। बच्चे को तुरंत अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां वह पूरी तरह सुरक्षित पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्चे के ऊपर से दो-तीन ट्रेनें गुजर गईं, फिर भी उसे खरोंच तक नहीं आई। इसे लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, शिवकुमारी का यह दूसरा विवाह था। पहले पति से उसके दो बच्चे हैं, और यह एक साल का बेटा उसके दूसरे पति मंतराम से था। बताया जा रहा है कि मंतराम की पहली पत्नी ने भी आग लगाकर आत्महत्या की थी। वर्तमान में मंतराम घर पर मौजूद नहीं है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। रेलवे पुलिस ने इस मामले की जानकारी अकलतरा थाना पुलिस को सौंप दी है, और आगे की जांच जारी है।