जन शिक्षण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग सत्र का आयोजन

कोरबा, 21 जून 2025: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), कोरबा ने आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन आईडीएसएमटी कॉम्प्लेक्स, घंटाघर चौक, निहारिका, कोरबा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व को बढ़ावा देना और इसके शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ जन शिक्षण संस्थान के निदेशक के प्रेरणादायी उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में योग को न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक विकास के लिए भी आवश्यक बताया। उन्होंने उपस्थित लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इसके पश्चात, योग प्रशिक्षिका तनु चौहान ने उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया। सत्र के दौरान उन्होंने सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, ताड़ासन, वज्रासन जैसे आसनों के साथ-साथ अनुलोम-विलोम और भ्रामरी जैसे प्राणायाम की तकनीकों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को योग के माध्यम से तनाव प्रबंधन, रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि और जीवनशैली में सुधार के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, सुनीता राठौर, विजय लक्ष्मी महंत, अंजू बनर्जी, सतरूपा प्रजापति, प्रमिला साहू, अनिशा तिग्गा, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, उमेश मकवाना, ओमकार गुप्ता, रुखमणी यादव सहित अन्य कई प्रतिभागियों ने योग सत्र में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सभी ने योग के प्रति अपनी रुचि और प्रतिबद्धता व्यक्त की।

यह आयोजन न केवल योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि समुदाय में एकता और स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को भी प्रोत्साहित किया। जन शिक्षण संस्थान, कोरबा द्वारा इस तरह के आयोजन सामाजिक विकास और कौशल निर्माण के उनके व्यापक लक्ष्यों का हिस्सा हैं।

संस्थान के निदेशक श्री जायसवाल ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि जन शिक्षण संस्थान न केवल कौशल विकास बल्कि समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

इस आयोजन ने कोरबा के नागरिकों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया, और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को एक यादगार दिन के रूप में चिह्नित किया।