सोहागपुर उप तहसील का संचालन ठप, सामुदायिक भवन की स्वीकृति अटकी, विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सोहागपुर में स्थापित उप तहसील का संचालन सुचारु रूप से न होने से ग्रामीणों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, पूर्व में घोषित सामुदायिक भवन की प्रशासनिक स्वीकृति न मिलने से स्थानीय लोगों में निराशा है। इन मुद्दों को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर अजीत वसंत को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

उप तहसील का संचालन ठप

विधायक राठिया ने अपने पत्र में बताया कि सांसद ज्योत्सना महंत के प्रयासों से पूर्ववर्ती सरकार ने सोहागपुर में उप तहसील की स्थापना की थी। इसका उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, और तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार की उपस्थिति में हुआ था।

मकसद था कि स्थानीय किसानों और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों। हालांकि, वर्तमान में उप तहसील का संचालन सही ढंग से नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।

विधायक ने कलेक्टर से संबंधित अधिकारियों को नियमित संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देने की मांग की है।

सामुदायिक भवन की स्वीकृति लंबित

पत्र में विधायक ने सोहागपुर में सामुदायिक भवन की प्रशासनिक स्वीकृति में देरी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान ग्राम पंचायत सोहागपुर के निवासियों ने सामुदायिक भवन की मांग की थी, जिसके जवाब में तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने 15 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण की घोषणा की थी। लेकिन, एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गई है। राठिया ने कलेक्टर से इस घोषणा को अमल में लाने और स्वीकृति प्रदान करने की अपील की है।

स्थानीय लोगों की परेशानी

सोहागपुर में सामुदायिक भवन की कमी के कारण लोगों को सामाजिक, धार्मिक, और पारिवारिक आयोजनों के लिए जगह की समस्या हो रही है। उप तहसील के ठप पड़े संचालन ने भी प्रशासनिक कार्यों में अड़चनें पैदा की हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये सुविधाएं उनकी बुनियादी जरूरतें हैं, जिन्हें पूरा करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

जनप्रतिनिधियों की मांग

विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि सोहागपुर के लोगों की समस्याओं को देखते हुए यह पत्र लिखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कलेक्टर तत्काल कार्रवाई करेंगे ताकि उप तहसील का संचालन शुरू हो और सामुदायिक भवन की स्वीकृति मिले। क्षेत्रवासियों ने भी विधायक के इस प्रयास की सराहना की है और प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई है।