कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के सचिव रामेश्वर राजवाड़े को शराबखोरी के चक्कर में हटा दिया गया। जिला पंचायत सीईओ ने यहां का प्रभार अशोक दास महंत को दिया है। वे ग्राम पंचायत मेरई के साथ नवापारा का काम भी देखेंगे।
लोगों की शिकायत थी कि सचिव रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े नियमित रूप से शराब के नशे में पंचायत भवन पहुंचते हैं और अधिकतर समय वहीं सोते रहते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सचिव से जब किसी कार्य या दस्तावेज़ की जानकारी माँगी जाती है, तो वह गुस्से में आकर अभद्र व्यवहार करते हैं। इस तरह की लापरवाही की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं।
इससे पहले भी सचिव का शराब के नशे में पंचायत भवन में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने ही रिकॉर्ड किया था। अब एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिससे गांव में नाराजगी और बढ़ गई है।
लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लिया और अगली कार्यवाही करते हुए राजवाड़े को नवापारा से मुक्त कर दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677