पंप हाऊस में सडक़ निर्माण का जायजा लिया मेयर ने

कोरबा । महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने पम्प हाउस कॉलोनी व खरमोरा क्षेत्र में सडक़ डामरीकरण का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया।मेयर ने कहा कि काम की गति तेज करें और समय सीमा में पूरा करें।

उन्होंने निर्माण एजेंसी व अभियंताओ को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार की कम्प्रोमाइज न हो, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें तथा कार्य के दौरान संबंधित अभियंता सतत रूप से निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करें।

कार्य मे गुणवत्ता हीनता कदापि स्वीकार्य नहीं होगी तथा गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। मेयर ने निवासियों से समस्याओं की जानकारी ली। सफाई और पेयजल व्यवस्था ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, सहायक अभियंता सुनील तांडे, राहुल मिश्रा, पूर्व पार्षद दीपक यादव आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।