एनसीडीसी स्कूल की खिडक़ी तोडक़र पंखे और अन्य सामान की चोरी

कोरबा। शातिर चोरों ने एसईसीएल कॉलोनी में संचालित एक सरकारी स्कूल से राशन और बिजली उपकरण की चोरी कर ली। एक खिडक़ी का रॉड तोडक़र इस घटना को अंजाम दिया गया। मानिकपुर पुलिस चौकी में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई है।

ग्रीष्म कालीन अवकाश पूर्ण होने के बाद नए शिक्षा शत्र की शुरुआत सोमवार 16 जून से होनी है,जिसके लिए स्कूलों मे साफ सफाई कराया जा रहा है। इसी कड़ी मे जब प्राथमिक शाला एनसीडीसी में साफ सफाई के लिए स्कूल का ताला खोला गया तो स्कूल मे चोरी की घटना सामने आई है।

स्कूल की शिक्षिका ने बताया की स्कूल से खाद्य सामग्री, चावल,दाल व अन्य समान चोरी हुए है। वही 10 पंखो की भी चोरी की गई है।

चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद और मानिकपुर थाना में दी गई,पुलिस के द्वारा स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण के पश्चात जल्द ही आरोपियों को पकडऩे की बात कही गई है।