बलरामपुर-रामानुजगंज। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चेकिंग के दौरान अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) वैभव बैंकर ने सख्त कार्रवाई की है। थाना राजपुर में पदस्थ छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में एक सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक, दो आरक्षक और एक आरक्षक चालक शामिल हैं।
घटना 12 जून की है, जब राजपुर थाने के सामने मेन रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगा। शिकायत मिलने पर एसपी ने मामले की प्रारंभिक जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर रक्षित केंद्र बलरामपुर में संबद्ध किया गया।
निलंबित पुलिसकर्मी
निलंबित पुलिसकर्मियों में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक कलेश पैकरा, शिवलाल कुजूर, आरक्षक नरेश तिर्की, राकेश टोप्पो और आरक्षक चालक अजय टोप्पो शामिल हैं।
एसपी की चेतावनी
एसपी वैभव बैंकर ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “पुलिस का कार्य जनता की सेवा और सुरक्षा करना है, न कि उनका शोषण। ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।”
यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677