चिकित्सा छात्रा की दवा के ओवरडोज से बिगड़ी हालत

डिप्रेशन के बढ़ रहे मामले

कोरबा। कोरबा जिले में एक मेडिकल की छात्रा बॉडी पेन और चिड़चिड़ापन से परेशान होकर डिप्रेशन की दवाई खा ली। दवाई के ज्यादा मात्रा के सेवन से उसकी हालत और बिगड़ गई। घटना 13 जून की है। मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि कोरबा के मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 साल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है, अभी सेकेंड ईयर में है। मूल रूप से रायगढ़ जिले की निवासी यह छात्रा सुभाष चौक स्थित छात्रावास में रहती है।

डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा ने पैरोक्सेटीन खाई है जो एक एंटी-डिप्रेसेंट दवा है। यह डिप्रेशन और एंग्जाइटी डिसऑर्डर के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। यह सेलेक्टिव सेरोटोनिन रीअपटेक इनहिबिटर श्रेणी की दवा है, जो मस्तिष्क में सेरोटोनिन के स्तर को नियंत्रित करती है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने छात्रा का बयान दर्ज किया है। छात्रा ने बताया कि उसे शारीरिक दर्द और इससे राहत पाने के लिए उसने पैरोक्सेटीन दवा का सेवन किया। इसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई।

घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा को दवा की जानकारी होने के बावजूद अधिक मात्रा में सेवन करने और उसकी मानसिक स्थिति को लेकर जांच की जा रही है।