हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख की उगाही, पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ाया, दो आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा।जांजगीर में हनी ट्रैप के जरिए एक युवक को अगवा कर 17 लाख रुपये की उगाही की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।

जानकारी के अनुसार, 12 जून 2025 को ग्राम बसंतपुर निवासी बुधराम साहू ने जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज की कि उनका बेटा किशन साहू शाम को घूमने निकला था। रात 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने किशन के मोबाइल से फोन कर दावा किया कि उसका बेटा एक लड़की के साथ गलत काम करते पकड़ा गया है। आरोपी ने वीडियो होने का दावा करते हुए 17 लाख रुपये की मांग की और न देने पर किशन को मारने की धमकी दी। फोन पर मारपीट और गाली-गलौज की आवाजें भी सुनाई दीं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में जांजगीर थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहरिया के पास खेतों में स्थित एक बोर मकान से अपहृत किशन साहू को बरामद किया। इस दौरान मुख्य आरोपी अभय कुमार सूर्यवंशी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अभय ने बताया कि उसने अपनी महिला साथी आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू और एक अन्य साथी के साथ मिलकर व्हाट्सएप चैट के जरिए किशन को हनी ट्रैप में फंसाया था।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 140(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। अभय कुमार सूर्यवंशी (निवासी वार्ड नं. 11, कुलीपोटा, जांजगीर) और आयशा बेगम उर्फ अस्मिता साहू (निवासी वैगिनबंधान, भोजपुर, चांपा) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, सायबर सेल प्रभारी सागर पाठक, ASI विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे और शहबाज अहमद की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह के हनी ट्रैप से सावधान रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।