मानसून की दस्तक, 15 जून तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना

रायपुर।भीषण गर्मी से तप रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य की सीमा पर पहुंच चुका है और अगले 24 से 48 घंटों में बस्तर अंचल से इसकी शुरुआत होगी। 15 जून तक मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर सकता है, जिससे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा समेत सभी क्षेत्रों में झमाझम बारिश की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने बताया कि इस साल मानसून की गति शुरू में सुस्त थी, लेकिन अब यह तेजी पकड़ रहा है। बस्तर संभाग में सबसे पहले बारिश शुरू होगी, जिसके बाद मैदानी क्षेत्रों में भी बादल बरसेंगे। यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी और गर्मी से परेशान जनजीवन को राहत देगी।

जून में रही भीषण गर्मी

मई में छत्तीसगढ़ में सामान्य से 11 गुना ज्यादा 5,050 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत 430-450 मिमी से कहीं अधिक है। इसके बावजूद जून की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया। अब मानसून की एंट्री से मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद है।

प्रशासन की अपील

मानसून की सक्रियता के साथ ही प्रशासन ने नागरिकों से बिजली गिरने, जलभराव और आंधी-तूफान से सतर्क रहने की अपील की है। किसानों को खेती की तैयारी के लिए यह अनुकूल समय बताया जा रहा है। मौसम विभाग और जिला प्रशासन बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।