पुरानी बस्ती में रक्तदान शिविर आज

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक और श्री राधा कृष्ण सेवा समिति पुरानी बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 14 जून को सामुदायिक मंच दशहरा मैदान रानी गेट दुर्गा मंदिर के पीछे आयोजित किया जाएगा। 

शिविर में सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच पहुंचकर युवा व रक्तदाता अपना रक्तदान कर सकेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर, पार्षद धनश्री अजय साहू, टामेश अग्रवाल सहित समिति सदस्य के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार साहू ने लोगों को रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है।