भैंसमा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार को लिया चपेट में, साले की मौत जीजा की हालत गंभीर, परिजनों में मातम

कोरबा चांपा मुख्य मार्ग भैसमा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में लिया।  जहां इस हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई और दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

बताया जा रहा है कि उरगा थाना अंतर्गत अक्षय कुमार 25 वर्षीय ढोढतराई निवासी अपने रिश्तेदार जीजा मंगल सिह के साथ बाइक में सवार होकर रामपुर गया हुआ था जहा से वापस लौटते समय भौसमा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार भारी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 112 और 108 को दी गई जहा मौके पर पहुचे दोनो को अस्पताल लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुचे जहा डॉक्टर ने अक्षय कुमार को मृत घोषित कर दिया।

वही मंगल की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वही सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुची और घटना क्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की गई।

मृतक के पिता राधे लाल ने बताया कि दो लड़का और एक लड़की है मृतक घर का बड़ा बेटा था वो घर से किसी काम से आ रहा हु बोलकर निकला हुआ था जहा रिश्ते में जीजा मंगल के साथ कब कहा और कैसे गया हुआ था पता नही फोन पर जानकारी मिली तो जिला मेडिकल कालजे में उसकी बेटे की मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि मृतक घर का कमाऊ पुत्र था रोजी मजदूरी के साथ घर के खेती किसानी भी किया करता था। मृतक अक्षय कुमार की शादी को महज दो साल ही हुए है।

उसकी शादी कोलगा निवासी प्रियंका के साथ हुआ है और शादी के बाद बच्चे नही है।जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मेडिकल कालजे से मिले मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है आगे की जानकारी ली जा रही है।